Nokia 2660 Flip फ़ोन भारत में लॉन्च हो गया है. HMD Global जो अब नोकिया फ़ोन को आधिकारिक तौर पे डील करती है ने 

कल इस फ़ोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया. ये एक फ्लिप फ़ोन है और इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये नोकिया 

के नाम से है. अभी ये Rs 4,699 में उपलब्ध है. आइये इस फ़ोन की विशेषताओं पे एक नज़र डालें. इसका डिस्प्ले काफी शानदार है  

और साथ ही इसके बटन भी बड़े हैं. जिससे ऑपरेट करना काफी सुविधाजनक होगा. ये फ़ोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.

 इसके स्क्रीन की बात करें तो आपको 2.8-inch QVGA का डिस्प्ले मिलता है और कवर फ्लैप पे 1.77 QVGA का डिस्प्ले मिलता है 

नोकिया 2660 फ्लिप फ़ोन Unisoc T107 Single कोर प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 48MB RAM और 128MB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है 

इसके स्टोरेज को microSD card से 32 GB तक बढाया जा सकता है , इसका ऑपरेटिंग सिस्टम यानी OS, S30+ पे चलता है 

Nokia 2660 Flip Phone ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है और अभी 3 रंगों में उपलब्ध है. एक अच्छा फ़ोन जो जेब पे हलकी है, लिया ही जा सकता है