Jacqueline Fernandez के बाद अब Nora Fatehi की बारी थी सो वो भी पूरी हो गयी. Sukesh Chandrashekhar, जो अभी तिहार में बंद है 

Images:Instagram

और जिससे पैसे और गिफ्ट्स और प्यार की निशानियाँ लेने के लिए Jacqueline Fernandez से ED और पुलिस पहले ही 

पूछताछ कर चुकी थी अब उसी सिलसिले में Nora Fatehi को दिल्ली पुलिस ने जादू की झप्पी देने के लिए तलब किया.

Nora Fatehi का नाम जब इसमें पहले आया था तो कन्या ने तुनकते हुए कहा था "कौन Sukesh Chandrashekhar? मैं ऐसे किसी 

आदमी को नहीं जानती" और अब ED ने जब पूछताछ शुरू कर दी है तो सबसे बड़ा धमाका नोरा के "जीजू " ने किया है, ये कहके कि 

उसने Sukesh Chandrashekhar से 65 लाख की BMW गिफ्ट ली थी. और ये बयां उसने पुलिस को दिया है. अब दिल्ली पुलिस  

"दिलबर-दिलबर" गाने पे जादू की झप्पी देने नोरा फतेही को तलब कर चुकी है. कन्या की हालत पतली बताई जाती है 

नोरा का कहना है जब उसने "Thank God" में काम किया है तो फिर "God" उनके साथ ऐसा कर सकता है? स्टोरी दबा के शेयर करें !