दोस्तों, Penny Shares या Penny Stocks से तो आप वाकिफ ही होंगे. ये वो शेयर्स होते हैं, जिनकी कीमत 10 Rs से कम होती है. 

आपने ऐसी बहोत सारी ख़बरें सुनी और देखी  होंगी कि, कैसे  एक 1.50 Rs का पेनी  शेयर 20 और 35 Rs का बन आया और इसमें 

निवेश करने वालों में करोडो रूपये बनाए . ऐसी खबरे देखने और पढने के बाद आपका भी दिल ऐसे Penny Shares में निवेश 

करने का ज़रूर करता होगा. मगर क्या ये सही होगा ? आइये जल्दी से जान लेते हैं कुछ ज़रूरी बातें ऐसे Penny Shares की.

कोई भी Penny Share आपको तभी मुनाफा दे सकता है जब उस कंपनी में दम हो. इसलिए निवेश से पहले उस कंपनी का इतिहास देख लें. 

ऐसे शेयर्स में उतने ही पैसों का निवेश करें , जिसके डूब जाने का आपको रत्ती भर मलाल न हो. एक हज़ार रूपये काफी होंगे.

ऐसे शेयर्स में निवेश करके अमीर बनने का सपना न देखें. और अगर बन जाते हैं, तो अपनी किस्मत को सलाम करें.

fulltoshayari.in

क्यूंकि, पैसे आपके अपने हैं, इन्हें सही जगह लगायें और Penny Shares से दूर ही रहें. इसी में भलाई है आपके पैसों और आपकी.

Amazon पे 40% डिस्काउंट पाएं नीचे लिंक में