भाई लोग, आज के इस वेब स्टोरी में हम ये जानेंगें कि, वो कौन-कौन से बैंक या NBFC हैं जो पर्सनल लोन 0% पे मुहैया कराते हैं. और 

जाहिर है कि, ये जान जाने के बाद हम में से किसी को भी पर्सनल लोन पे कभी कोई इंटरेस्ट नहीं चुकाना या देना पड़ेगा. क्यूंकि ऐसी Storries

के पोस्टर तो आपने देखे ही होंगे जहाँ हर बैंक आपको 0% पे पर्सनल लोन दे रहा है, लिखा दिखता है. भाई, आज एक ग्लास पानी भी

5 से 10 रूपये का मिलता है., तो ऐसे में अगर कुछ बैंक 0% पे पर्सनल लोन दे रहें हैं तो क्या बात है. भाई, सीधी सी बात है, कोई भी बैंक या 

कोई भी NBFC या वित्तीय संस्थान 0% पे कोई लोन नहीं देता. इस बात को गाँठ बाँध लें और अफवाहों और बेसिर पैर की बातों से दूर 

रहें. हो सकता है कि, ऐसी बातों को लिखने वाले के पास बहोत सारा फालतू टाइम हो, मगर आपका टाइम तो कीमती है न भाई?

RBI के Guidelines के अनुसार  कोई भी बैंक या संस्था न तो 0% पे लोन दे सकती है और न ही ऐसा बोल सकती है. इसलिए बैंक के ब्याज़ दर 

कम या ज़्यादा तो हो सकते हैं, मगर 0% नहीं हो सकते किसी भी हालत में. उम्मीद है, अपनी बात समझा सका आप सबको इस स्टोरी में.