Self Employed लोगों के लिए पर्सनल लोन मिलना थोडा मुश्किल हो जाता है मगर इसका मतलब ये भी नहीं कि, उन्हें लोन नहीं मिल सकता 

अगर आप भी कोई अपना काम करते हैं और पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप ले सकते हैं ये लोन, जिसमे आपको 10 लाख रूपये तक का 

लोन आसानी से मिल जायेया और आप 30 लाख रूपये तक का भी लोन ले सकते हैं मगर इसके लिए आपको ITR वगैरह की ज़रुरत पड़ेगी 

11.99% के ब्याज दर से ये लोन आप ले सकते हैं, हालाँकि ब्याज़ दर आपके प्रोफाइल के हिसाब से ऊपर नीचे भी हो सकता है. आपकी उम्र 21 साल 

से 67 साल तक की होनी चाहिए. ये लोन आपको ऑनलाइन Instantly मिलती है और वो भी RBI द्वारा मान्यता प्राप्त NBFC के 

सौजन्य से. इसलिए आप बिना किसी डर के ये पर्सनल लोन ले सकते हैं. इस लोन को आप 60 महीने में चुका सकते हैं और इस लोन के लिए 

आपको किसी गारंटर या किसी Documents को सबमिट करने की भी ज़रुरत नहीं. स्टोरी में दिए गए लिंक से आप सीधे अप्लाई कर सकते है  

इस लिंक पे क्लिक करके बॉक्स में Self Employed का आप्शन क्लिक करें और लोन लेने के लिए अप्लाई करके लोन लें.