Personal Loan किसी unemployed को मिलने के कम ही चांसेस रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद ऐसा नहीं कि उन्हें 

लोन मिल ही नहीं सकता है. आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि, अगर आप भी unemployed हैं और आपको एक पर्सनल लोन 

चाहिए तो फिर आप कैसे ले सकते हैं ये लोन. ऐसी हालत में जब आप नौकरी या काम नहीं करते हैं तो फिर आप अपने फिक्स्ड डिपाजिट 

के बदले पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसके अलावा आप किसी बीमा पालिसी को भी गिरवी रखके पर्सनल लोन ले सकते हैं.

इन दोनों तरीकों के अलावा आप गोल्ड लोन के जरिये भी पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसमें आपको लोन तुरंत मिलता है 

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के माध्यम से भी लोन ले सकते हैं और इसकी  सहायता से आपने लिए कमाई के साधन भी खड़े कर 

सकते हैं. और अगर आपके पास अपनी ज़मीन या घर यानि कोई ऐसी प्रॉपर्टी है तो आप उसे भी बैंक को गिरवी रख के 

पर्सनल लोन ले सकते हैं. ये सारे तरीके आपको unemployed होने के बाद भी पर्सनल लोन दिलाने में सहायक होंगे.