पर्सनल लोन में इंटरेस्ट कितना देना पड़ेगा, ये बहोत मायने रखता है. लोँन लेने से पहले आपको हमेशा ये देख लेना चाहिए कि, आपके लोन पे 

Images:instagram/akshaykumar

आपको कुल कितना ब्याज चुकाना पड़ेगा. और इसलिए मैं लेके आया हूँ कुछ जाने पहचाने बैंक्स के इंटरेस्ट रेट, जिससे आपको मदद मिलेगी.

मैंने सरकारी और गैर सरकारी दोनों बैंक्स शामिल किये हैं, लेकिन NBFCs को शामिल नहीं किया है, इसका ध्यान रखें. 

SBI से पर्सनल लोन लेने पे ब्याज दर 9.80% से 13.80% तक जा सकता है. PNB आपको ये लोन 8.80% से 15.35% तक पे देती है. 

CBI  इस लोन पे 9.85% – 10.05% चार्ज करती है, और वहीँ BOB, 9.20% से 16.55% तक ब्याज लेती है इस लोन पे 

HDFC Bank के ब्याज दर 10.50% से शुरू होते हैं, और Axis Bank के 10.25% से. ICICI Bank भी 10.25% के शुरूआती ब्याज दर से लोन देती है 

Union Bank Of India से आपको ये लोन 9.80% से  13.90% के ब्याज दर पे मिलेगा और Bank Of India  10.75% से अपने ब्याज दर शुरू करता है.

IDFC FIRST Bank में 10.49% से शुरू होता है और IDBI Bank में ये 9.50% से 14.00% तक जाता है. Yes Bank, 10.99% से शुरू करते हैं और 

IndusInd Bank, 10.49% से शुरुआत करते हैं. हर बैंक आपको अलगअलग चार्ज करता है, मगर ये सारे इंटरेस्ट रेट बहोत सारे फैक्टर्स पे निर्भर करते हैं.