Images:instagram/akshaykumar
HDFC Bank के ब्याज दर 10.50% से शुरू होते हैं, और Axis Bank के 10.25% से. ICICI Bank भी 10.25% के शुरूआती ब्याज दर से लोन देती है
Union Bank Of India से आपको ये लोन 9.80% से 13.90% के ब्याज दर पे मिलेगा और Bank Of India 10.75% से अपने ब्याज दर शुरू करता है.
IDFC FIRST Bank में 10.49% से शुरू होता है और IDBI Bank में ये 9.50% से 14.00% तक जाता है. Yes Bank, 10.99% से शुरू करते हैं और
IndusInd Bank, 10.49% से शुरुआत करते हैं. हर बैंक आपको अलगअलग चार्ज करता है, मगर ये सारे इंटरेस्ट रेट बहोत सारे फैक्टर्स पे निर्भर करते हैं.