Personal Loan Interest Rates सबसे कम किस बैंक का है? इस सवाल का मैं आपको इसी स्लाइड में दे सकता हूँ. मगर उसका कोई 

फाय्यदा नहीं होगा आपको. बैंक्स पूरी कोशिश करते हैं कि, उपभोक्ता पर्सनल लोन ले के जाए. और इसके लिए वो अपने बयाज़ दर भी 

कम कर देते हैं, मगर ये बात हर बैंक नहीं करता है. प्राइवेट बैंक्स में ये चीज़ थोड़ी बहोत चलती भी है. सरकारी बैंक्स में सबसे कम ब्याज़ 

पंजाब नेशनल बैंक चार्ज करती है, और वो ब्याज़ दर है 8.80%. मगर इस ब्याज़ पे हर उपभोक्ता को पर्सनल लोन नहीं मिलता है.

अब अगर प्राइवेट बैंक्स की बात करें तो Axis Bank, पर्सनल लोन पे सबसे कम ब्याज़ लेती है. 10.25% पे उपभोक्ता एक्सिस बैंक से लोन 

ले सकते हैं. लेकिन सबसे ज़रूरी बात आपको ये समझनी पड़ेगी कि, किसी भी बैंक, चाहे सरकारी या गैर सरकारी, के पर्सनल लोन पे 

ब्याज़ दर तीन चीज़ों पे निर्भर करता है, और उसी के हिसाब से ये ब्याज़ ऊपर-नीचे होता है. और वो 3 चीज़ें हैं, आपका सिबिल स्कोर, आपके लोन की 

राशि और आपका काम. मतलब आपकी नौकरी कौन सी है, किस सेक्टर की है, ये भी लोन का ब्याज़ दर तय करने में काम आते हैं.