जब आप एक पर्सनल लोन के लिए किसी बैंक या NBFC में अप्लाई करते हैं, तो उसके पास या रिजेक्ट होने तक आपका
वक़्त काटे नहीं कटता है. और यही स्वाभाविक है. अगर आपकी Eligibility नहीं है और लोन रिजेक्ट हो जाए तो आपको उतना खराब नहीं
लगता है, लेकिन जब सब कुछ ठीक हो, और आप Eligible हो उस लोन के लिए और फिर भी लोन रिजेक्ट हो जाए तो फिर
बात पल्ले नहीं पड़ती. अगर आपके साथ ऐसा हो चुका है तो फिर मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि, सिर्फ एक काम कर लें आप, और
फिर देखिये कि, आपका लोन कैसे अप्रूव हो जाता है. सबसे पहले आप इस बात को पक्का कर लें कि, आप जहाँ से लोन ले रहे हैं, उसकी
सारी शर्तों को आप अच्छी तरह पूरा कर रहे हैं, चाहे वो मंथली इनकम हो या आपका सिबिल स्कोर, अब जब सब कुछ ठीक हो तो,
जो लोन अमाउंट है, उसे आप अपनी मंथली सैलरी से 15 गुना ज़्यादा न रखें. 30 हज़ार की सैलरी पे 4 लाख 50 हज़ार लोन लें, 5 लाख या 6 लाख नहीं.
Apply
और 15 गुना अमाउंट रख के सिर्फ एक बार बाकी शर्तों को पूरा करते हुए अप्लाई करें, अगर लोन न मिला बॉस, तो Blogging छोड़ दूंगा.
Read