क्या आप जानते हैं लोगों के पर्सनल लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाने के बाद वो क्या करते हैं? अमूनन वो कुछ ऐसा करते हैं 

जिससे उन्हें फिर से आगे चलके रिजेक्शन ही देखना पड़ता है लोन के लिए अप्लाई करके. चलिए जानते हैं कि अगर आपका 

पर्सनल लोन रिजेक्ट हो जाए तो आपको क्या करना चाहिए. सबसे पहले तो दिल छोटा न करें और ये देखें कि, क्या आपने 

लोन लेने की सारी शर्तें पूरी की थीं या नहीं. अगर हाँ तो फिर उस वक़्त आपका सिबिल स्कोर क्या है ये चेक करें. हो सकता है कि आपका 

सिबिल स्कोर लोन अप्रूवल के वक़्त नीचे आ गया हो. अगर वो भी ठीक है तो फिर ऐसे में तुरंत लोन के लिए कहीं और अप्लाई 

न करें. एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन के रिजेक्ट होने से आपका सिबिल आलरेडी खराब हो चुक होगा. इसलिए आपको लोन 

के लिए कम से कम 6 महीने के बाद ही अप्लाई करना चाहिए. इससे पहले हरगिज़ अप्लाई न करें. वरना लोन फिर से रिजेक्ट होगा 

और अगली बार लोन की राशि पिछले बार से कम रखें. ताकि लोन अप्रूवल के चांसेस ज्यादा से ज्यादा रहे. स्टोरी दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें,