बिल्कुल सच है कि बिना सिबिल स्कोर के पर्सनल लोन मिलना मुश्किल होता है, लेकिन जैसा कि मैं पहले के web stories 

में भी सभी भाइयों को बता चुका हूं कि बिना सिबिल स्कोर के भी आपको बहुत सारे बैंक पर्सनल लोन देते हैं.

लेकिन बावजूद इसके अगर आपको पर्सनल लोन सिविल स्कोर के न  होने की वजह से नहीं मिल पा रहा है तो जानिए कि फिर 

कहां से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं? आगे बढ़ने से पहले इतना बता दूं कि बिना सिबिल स्कोर के लोन देने में 

क्योंकि देनदार को रिस्क ज्यादा होता है, इसलिए हो सकता है कि आपको यहां से लोन मिलने पर ब्याज दर ज्यादा देना पड़े जो कि

साधारण ब्याज दर से थोड़ा अधिक हो सकता है. सबसे पहले आपको NBFC से कांटेक्ट करना चाहिए ऐसे बहुत सारे अच्छे NBFC 

आपको मिल जाएंगे जो बिना सिविल स्कूल की भी पर्सनल लोन देते हैं. आपको 3 से 4 ऐसे NBFC मिल जाएंगे जो जो विदाउट 

सिबिल स्कोर थी पर्सनल लोन अप्रूव करते हैं. लेकिन याद रखें कि इस लोन के लिए आपके बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ेगी और 

उसकी सूरत अच्छी होनी चाहिए. उसमें या तो रेगुलर ट्रांजैक्शन दिखना चाहिए या आपका जो अकाउंट बैलेंस है उसकी सेहत थोड़ी बेहतर  होनी चाहिए.