सच है कि, बिना किसी इनकम प्रूफ के पर्सनल लोन मिलना काफी मुश्किल होता है. लेकिन ऐसी अगर कोई हालत कभी हो, तो जान लें कि आप
कैसे पर्सनल लोन ले सकते हैं. और आपको किसी झांसे वाले एप्प या गलत NBFCs से नहीं बल्कि वाजिब वित्तीय संस्थान से मिलेगा ये लोन.
सबसे पहले आपको ये ध्यान रखना पड़ेगा कि, आपका सिबिल स्कोर कितना है. अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है तो आप किसी
बैंक या NBC से इंस्टेंट लोन ले सकते हैं. अगर स्कोर 750 से कम है तो फिर आपको दूसरा रास्ता लेना पड़ेगा. और इसके लिए आप बैंक
या NBFCs में लोन अप्लाई करके उन्हें अपना सोर्स ऑफ़ इनकम बता सकते हैं. ये आपको अपने एप्लीकेशन में लिखना होगा. इससे बैंक
को ये पता रहेगा कि, आपकी आमदानी का एक नियत जरिया है. इसके अलावे अगर आप किसी को बतौर गारंटर रख सकें तो भी आपको लोन
मिलने की पूरी संभावना रहेगी. अगर कोई भी बैंक आपको ऐसी हालत में लोन नहीं देता हो, तो फिर आप कुछ अच्छे NBFCs से संपर्क कर सकते हैं.
Loan
और वहां से लोन लेना काफी आसन तो नहीं फिर भी आसान ही होगा. लेकिन आपको लोन मिलने पे इंटरेस्ट रेट ज़्यादा देना होगा.
Grab