अगर आप एक पर्सनल लोन लेना चाहते हैं मगर ले नहीं पा रहें क्यूंकि आपके पास बैंक को देने के लिए कोई इनकम प्रूफ नहीं है तो  

इस वेब स्टोरी में आपकी परेशानी का हल हो जाएगा. आपको आपका लोन मिल जाएगा बिना किसी इनकम प्रूफ के. आइये जानते हैं कि कैसे 

मिल सकता है आपको ये पर्सनल लोन. सबसे पहले तो आपको उस बैंक का पुराना कस्टमर होना पड़ेगा जिससे आप लोन लेना चाहते हैं 

अपने लोन के आवेदन पत्र में आपकी जहाँ से भी कमाई हती है, उसे ज़रूर बताएं. चाहे वो कमाई जहां से भी होती हो आपको. इससे बैंक को पता  

रहेगा कि, आप लोन चुका भी सकते हैं. आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे ज्यादा होना चाहिए. अगर आप किसी और को 

के साथ मिलकर ये लोन लें तो काम आसान ह जाएगा. या फिर आप किसी को गारंटर बना के भी लोन ले सकते हैं. इन सारी परिस्थितयों में 

आपके पर्सनल लोन के बिना किसी इनकम प्रूफ के भी मिल जाने की संभावनाएं 99% रहेंगी. अगर आपका बैंक आपको फिर भी लोन नहीं 

देता है, तो आप दिए गए लिंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीद करें कि, आपका काम बन जाएगा और लोन मिल जायेग्गा.