हाँ जी भाई साब' PNB से आप 650 के सिबिल स्कोर के साथ भी पर्सनल लोन ले सकते हैं. मगर इसके लिए आपको PNB 

के कुछ शर्तों को पूरा करना पड़ेगा. और अगर आप उन शर्तों को पूरा करते हैं तो PNB राज़ी-ख़ुशी आपको पर्सनल दे देगा और वो भी 

20 लाख तक का. आइये शर्ते जानते हैं. अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं तो आपको 650 के सिबिल स्कोर पे 13.65% के ब्याज़ से लोन 

मिल जाएगा. और अगर आप सरकारी नौकरी नहीं करते तो आपको कम से Engineer, Software Developer, Financial Consultant

CA/CS, Data Analysts, Architect/ Valuers या LIC Agent - इनमे से कोई एक होना पड़ेगा. तभी आपको 650 के सिबिल स्कोर 

पे PNB से पर्सनल लोन मिल पायेगा. अरे भागो मत भाई ! आगे भी तो सुन लो यार. गैर सरकारी नौकरी वालों को 14.35% का ब्य्याज़ 

देना पड़ेगा उस पर्सनल लोन पे और सबसे बड़ी बात तो ये है कि, 650 के सिबिल स्कोर पे लोन के लिए सरकारी या गैर सरकारी नौकरी वालों 

दोनों को ही एक गारंटर की भी ज़रुरत पड़ेगी. बिना गारंटर के PNB ठेंगा ये लोन देगा, भाई शेयर ज़रूर करना ताकि लोग जान सकें ये सब