Home Loan लेने की सोच रहें हैं तो ये धमाका ऑफ़र बिलकुल मिस न करें. क्यूंकि इससे सस्ता होम लोन आपको अभी 

और कहीं नहीं मिलेगा. और ये दिवाली ऑफर है खास तौर पे, इसलिए इस ऑफर को दोनों हाथों से लपकें. जी हाँ, आप ले सकते हैं 

होम लोन अपने खवाबों के घर को खरीदने के लिए सबसे सस्ते ब्याज दर पे. आपको इस होम लोन पे प्रति लाख सिर्फ  

७५५ रूपये की EMI देनी पड़ेगी. और ये होम लोन आपको देने के लिए तैयार है बैंक ऑफ इंडिया. और इस जबरदस्त ऑफ़र के सामने 

देश के बाकी बैंक काफी पीछे हैं. इतना ही नहीं अगर आपका कोई होम लोन चल रहा है तो आप उसे भी इसी ब्याज दर पे 

बैंक ऑफ इंडिया में ट्रान्सफर कर सकते हैं. यूँ तो ये दिवाली ऑफर है लेकिन आप 31 दिसंबर 2022 तक इस होम लोन को 

ले सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस ऑफ़र में लोन लेने से आपको कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगेगी. तो अब ज्यादा देर न करें 

और एक्शन लें इस ऑफ़र को लेने के लिए. और अपने जानने वालों के साथ जो होम लोन लेना चाहते हैं शेयर करें स्टोरी को.