Pre-Approved Personal Loan एक ऐसी चीज़ है जिसका लाखों लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है और वहीँ आपपको ऐसे भी लोग 

मिल जायेंगे जो किसी भी सूरत में ये लोन नहीं लेना चाहते हैं. क्यूँ आपको भी  Pre-Approved Personal लेने से पहले 

सौ बार सोचना चाहिए आइये जान लेते हैं. यूँ तो Pre-Approved Personal Loan एक स्पेशल ऑफर होता है बैंक्स का 

अपने ख़ास कस्टमर्स के लिए लेकिन ये लोन नार्मल लोन के मुकाबले हमेशा ऊँचे ब्याज दरों पे ही दिया जाता है. 

बहोत बार आपको ज़रुरत न होने पे भी आप इस ऑफर को ठुकराना नहीं चाहते हैं. ऐसे में ये याद रखें कि, उस लोन को चुकाना भी आपको ही होगा. 

इसके अलावा Pre-Approved Personal Loan को अगर आप तय समय से पहले बंद करना चाहें तो उसपे आपको मोटी फीस एक्स्ट्रा 

जुर्माने के तौर पे देनी पड़ती है. और ऐसे लोन्स की EMI बाउंस करने पे लगने वाला जुर्माना भी आम लोन के मुकाबले 

ज्यादा होता है. इसलिए ये लोन एक्सेप्ट करने से पहले इसके सारी शर्तों से वाकिफ हो लें और उसके बाद ही लेने की सोचें.