instaram:instagram@priyankachopra
प्रियंका चोपड़ा कल रात 12 बजे के आस पास मम्मी बन गयी है और उनकी बच्च्ची किराये की कोख से पैदा हुई है
जी हाँ सही पढ़ा आपने, तुषार कपूर और करण जोहर के पदचिन्हों पे चलके प्रियंका ने अपना पहला बच्चा surrogacy, यानि किराये की कोख से लिया
image@The Statesman
instaram:instagram@priyankachopra
प्रियंका चोपड़ा ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पे एक पोस्ट के जरिये दी
हाँ भाई लोग, प्लीज उनकी प्राइवेसी में दखल न दें, क्यूंकि उन्होंने अपनी प्राइवेसी को लेकर ये रिक्वेस्ट भी की है
instaram:instagram@priyankachopra
तो निक जोनस बाप बन गए मगर जिस तरह बने, वैसा वैसा सोचा तो न होगा, अब बबुआ करे तो क्या करे?
instaram:instagram@priyankachopra
इनके गाने प्रियंका के अलावे कोई नहीं सुनता, शोज में पब्लिक नहीं आती, अब अमीर बीवी जैसा बोलेगी वैसा करना पड़ेगा
instaram:instagram@priyankachopra
इनकी जोड़ी बनी रहे, ऐसा गऊ सा सीधा हस्बैंड पूरी दुनिया में कोई न होगा, आप ढूंढ के देख लो,
instaram:instagram@priyankachopra
प्रियंका चोपड़ा के मम्मी ने surrogacy, से औलाद नहीं ली थी, ली होती शायद प्रियंका चोपड़ा का आज अता-पता भी न होता
instaram:instagram@priyankachopra
वो बच्ची स्वस्थ और खुश रहे, प्रियंका और निक को शुभकामनाएं और बधाई !!!