Punjab National Bank से Self-Employed लोग कैसे पर्सनल लोन ले सकते हैं, यही जानेंगे हम इस स्टोरी में 

नार्मल पर्सनल लोन में जहां पंजाब नेशनल बैंक से salary वाले 20 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं,, वहीँ self employed सिर्फ 

५ लाख रूपये तक ही लोन ले सकते हैं. अब self employed की ब्बात करें तो PNB सिर्फ ऐसे self employed को लोन 

देंगे जो LIC Agent, CA, Data Analyst, Engineer, Software Developer, Doctor और  Architect में से कोई एक हों.

अगर आपका पेशा पीछे दिए गए नामों में शामिल नहीं है तो फिर आपको ये लोन नहीं मिल सकता है. इसके अलावा लोन 

लेने के लिए इन self-employed लोगों का सिबिल स्कोर 750 से कम नहीं होना चाहिए. अगर स्कोर इससे कम हुआ तो फिर 

उन्हें एक गारंटर देना पड़ेगा और उस गारंटर का सिबिल स्कोर कम से कम 650 होना चाहिए. अब ऐसी सूरत में जहाँ 

self-employed को दुसरे बैंक्स से बभी लोन मिल सकता है आसन शर्तों पे, वो क्यूँ PNB के इन शर्तों के पीछे जाएगा? वो कहीं और से लोन ले लेंगे.