दोस्तों, हमारे लाखों किसान भाइयों के लिए ये एक जबरदस्त खुशखबरी है कि, अब वो सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर भी PNB से अपने
कृषक कार्यों के लिए बहोत ही आसानी से लोन ले सकते हैं. जी हाँ, और अब किसान भाइयों को बैंक के चक्कर लगाने की कोई ज़रुरत नहीं है.
पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से इसके अंतर्गत किसान भाइयों को 7% सालाना के आरंभिक ब्याज दर से ये लोन मिल पाएगा. इसके तहत
किसान भाई खेती से जुड़े किसी भी तरह की ज़रुरत के लिए लोन ले सकते हैं. इस लोन पे 0% से 4% का प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट पे लगेगा.
इस लोन को लेने के लिए किसान भाई पंजाब नेशनल बैंक के फोन नंबर पे सिर्फ एक मिस्ड कॉल देंगे. और बैंक उन्हें लोन की राशि
मुहैया कराएगी. तो, अगर आप ऐसे किसी ज़रूरतमंद को जानते हैं तो please इस स्टोरी को उनके साथ शेयर करना न भूलें.
किसान भाइयों को जिस नंबर पे मिस्ड कॉल देना है वो नंबर है 18001805555. बस अपने फ़ोन से इस नंबर पे एक मिस कॉल दें और
पंजाब नेशनल बैंक से अपनी ज़रुरत के हिसाब से लोन की राशि लेकर अपना काम पूरा करें. आपको मेरी शुभकामनाएं !