रणबीर कपूर की फिल्मों को अगर आप ध्यान से देखे तो पायेंगे कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पे जो भी हाल हो, उनकी एक्टिंग हमेशा दमदार रही है
मैं खुद भी उनकी एक्टिंग का फैन हूँ. लेकिन बस उनकी एक्टिंग का. उनके हाल में दिए बयान मुझे मजबूर तो करते हैं कि, मैं उन्हें नापसंद करना शुरू कर दूं लेकिन
अपन अभी तक टिके हुए हैं उनकी एक्टिंग के साथ. इस नए साल में उनकी फिल्म Animal आने वाली है जिसका फर्स्ट लुक अभी जारी किया गया है
August 2023 के आस-पास आने वाली इस रोमांटिक कॉमेडी से मुझे ही नहीं उनके लाखों प्रशंशकों को भी काफी उम्मीदें होंगी. ऐसे में ये देखना सचमुच
दिलचस्प होगा कि, उनकी Animal, को देखने सिनेमा घरों में इंसान भी जायेंगे या फिर कोई Animal भी नहीं जाएगा? क्यूंकि पाकिस्तान के कलाकारों के साथ
काम करने की ख्वाइश रखने की बात करके रणबीर कपूर ने अपने लिए पहले से ही मुसीबतें मोल ली है. और आने वाले दिनों में ये बंदा
और क्या क्या कहता है और करता है इसके ऊपर भी Animal का हिट या फ्लॉप होना निर्भर करेगा. एक सेलेब्रिटी होने के नाते आप अपनी ज़ुबान