कपूर खानदान में गूंजती किलकारियां सभी का मन मोह ले रही हैं. भगवान बच्च्ची को स्वस्थ रखे और इसी शुभकामना के साथ आपको बताने आया हूँ कि, 

रणबीर कपूर ने हाल ही में शादी के सिर्फ7 महीने बाद बाप बनने का श्रेय अपनी सुपर फ्लॉप फिल्म  "ब्रह्मास्त्र" को दिया है. जानिये ये पूरी तरह से फ़िल्मी कहानी मेरी ज़ुबानी !

नए बने पापा रणबीर मीडिया के लोगों को, बच्ची के घर आने की ख़ुशी में मिठाई बाँट रहे थें. एक रिपोर्टर ने उनसे पूछ ही लिया, "भाई, शादी के सात महीने बाद  

पापा बनके कैसा लग रहा है?" बस अपने रणबीर भाई उखड गए. पलट के पूछा "आपने ब्रह्मास्त्र देखी थी?" जवाब मिला- "भाई मैं अच्छी फ़िल्में देखता हूँ" रणबीर बोले,  

"जाहिर है कि ऐसे में आपने ब्रह्मास्त्र नहीं देखी होगी. आपको पता है, अलिया ने इस फिल्म में 1184 बार शिवा-शिवा कहा था" रिपोर्टर ने कहा "हाँ तो?" फिर रणबीर बोले, "इसी बात पे  

खुश हो कर भगवान् शिव ने हमें शादी के सिर्फ 7 महीने बाद माँ-बाप बना दिया" रिपोर्टर बेशर्म था, पूछा "बाकी शिवभक्तों को क्यूँ नहीं मिलता ये वरदान ?" 

अब रणबीर मुस्कुराए और बोलें -"अरे बॉस, सारे शिवभक्तों को ऐसी बकवास फिल्म में सिर्फ शिवा-शिवा करने का रोल भी तो नहीं मिलता है न?"

रिपोर्टर की आँखें खुल चुकी थी. वो रणबीर की दी मिठाई खाते-खाते, अपनी अगली स्टोरी तैयार करने के लिए शिवा-शिवा करने लगा! शेयर ज़रूर करें !