दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही A क्लास एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं तो जाहिर है कि, ये दोनों तगड़ी कमाई भी करते हैं 

रणवीर सिंह चाहे कुछ भी पहने या कितना भी फूहड़ दिखे, भाई सहाब, कमाई ये जबरदस्त करते हैं.  मियाँ-बीवी में कौन ज़्यादा 

Images:Instagram

कमाता है आइये देखते हैं और ठंडी आहें भरते हैं इनकी कमाई जानकार. दीपिका जहाँ एक फिल्म के लिए 15 करोड़ तक लेती है वहीँ 

अतरंगी रणवीर सिंह को अधिकतम 12 करोड़ ही मिलता है किसी फिल्म का. रणवीर एक  एड का 4-5 करोड़ रुपये लेते हैं 

और दीपिका एक एड करने का 7 से 10 करोड़ रुपए तक लेती है. दीपिका की कुल संपत्ति 300 करोड़ रूपये से भी ज़्यादा है 

और वहीँ रणवीर सिंह की कुल सम्पति २५० करोड़ से थोडा ऊपर है. हाँ, मैं आपसे सहमत हूँ कि, रणवीर को चुनिंदा लोग ही पसंद 

करते हैं, लेकिन भाई आखिर ये सब मारा मारी पैसों के लिए ही तो हम सब करते हैं न? जीयो अतरंगी !!! क्या मस्त कमाता है रे देवा!

मियाँ-बीवी दोनों मिलके एक से बढ़के एक सुपर फ्लॉप मूवी दे रहे हैं और नोट छाप रहे हैं. अगर आपको भी इतना कमाना है, तो स्टोरी ज़रूर शेयर करें