रणवीर सिंह ने एक बार फिर दीपिका को ऐसा सरप्राइज दिया कि बिचारी का दिल पूरी तरह से दहल गया.

Images:Instagram

कल यानी 14th नवम्बर को दीपिका और रणवीर सिंह की शादी की सालगिरह थी. यकीन मानिये कि, दीपिका ने ऐसे दिन पे भी 

अपने काम को करना ज़रूरी समझा और वो अपने काम में व्यस्त हो गयीं. ऐसे में अपने अतरंगी रणवीर सिंह उन्हें सरप्राइज देने 

उनके ऑफिस में चले गएँ और दीपिका ने जैसे उन्हें ही देखा उनकी चीखें निकल गयीं. क्यूंकि रणवीर सिंह ने कुरता - पैजामा पहना हुआ था.

बिलकुल आम कुरता-पैजामा. जो आदमी हमेशा बेढंगे और अजीब कपड़ों में नज़र आता हो, उसे ऐसे कपड़ों में देखकर दीपिका का दिल दहल उठा 

तड़प के पूछा "बाबू क्या तुम्हारी तबियत फिर खराब है जो, ऐसे नार्मल कपडे पहन लिया तुमने?" रणवीर सिंह ने ये अपने सर को घुमा के उन्हें 

अपने सर के खुले बाल जो बिना रबरबैंड के थे,वो भी दिखाया. दीपिका चीख उठीं, "अरे कोई तो डॉक्टर बुलाओ, मेरे बाबु की तबियत  

बहोत खराब लग रही है" रणवीर सिंह ने दीपिका का हाथ पकड़ा और कहा " नहीं बाबू,, मैं ठीक हूँ, अब मैं बड़ा हो गया हूँ" दीपिका ख़ुशी से झूम उठी