न..बिलकुल न, मैं आपको रणवीर सिंह के बोल्ड फोटोशूट की कोई फोटो नहीं दिखाने वाला, मैं तो उनके टशन के बारे में बताने आया हूँ...

Images:Instagram

रणवीर सिंह के ड्रेसिंग सेंस के बारे में, कुछ कहना चाँद को दीया दिखाने वाले बात होगी. किस शहर और किस देश में आपने 

इसके जैसे कपडे पहने लोग देखे हैं?क्या आपने खुद पहने हैं ऐसे कपडे? कभी पहनेंगे आप? लेकिन इसके अतरंगी कपड़ों पे पूरा बॉलीवुड वाह-वाह करता है.

और ये वही बॉलीवुड है, जो गोविंदा के पीले या लाल pant या शर्ट पहनने पे उन्हें गंवार बुलाता था. लेकिन क्या करे रणवीर भी? दीपिका ने जब पूछा -

"बाबू, तुमने ऐसे फोटोशूट क्यूँ किये, मैं कैसे मुँह दिखाउंगी करण को?" तो "बाबू" बोले -"क्यूँ, जो तुमने गहराइयां में किया था उसके बाद भी तो मैंने अपना मुँह सबको दिखाया था" 

फिर मायुस होकर बोले -"देखो बाबू, मेरी क्या किसी की कोई पिक्चर hit नहीं हो रही, कोई काम दे नहीं रहा है मुझे, ऐसे में तो लो मुझे भूल जायेंगे न बाबू?"

इतना सुनकर दीपिका रो पड़ी, दोनों बाबू खूब गले मिलकर रोयें और फिर पास्ता बना के खाया. दीपिका बहन, ऐसे भावुक हो जाओगी फिर तो बहन 

कल को तुम्हारा पति ऐसे ही फोटोशूट में करण के साथ कॉफ़ी पीने लगेगा, फिर तुम कहाँ जाओगी बहन? कुछ करो इस अतरंगी का, प्लीज़ बहन...प्लीज़ !!!