न..बिलकुल न, मैं आपको रणवीर सिंह के बोल्ड फोटोशूट की कोई फोटो नहीं दिखाने वाला, मैं तो उनके टशन के बारे में बताने आया हूँ...
Images:Instagram
"बाबू, तुमने ऐसे फोटोशूट क्यूँ किये, मैं कैसे मुँह दिखाउंगी करण को?" तो "बाबू" बोले -"क्यूँ, जो तुमने गहराइयां में किया था उसके बाद भी तो मैंने अपना मुँह सबको दिखाया था"
फिर मायुस होकर बोले -"देखो बाबू, मेरी क्या किसी की कोई पिक्चर hit नहीं हो रही, कोई काम दे नहीं रहा है मुझे, ऐसे में तो लो मुझे भूल जायेंगे न बाबू?"
कल को तुम्हारा पति ऐसे ही फोटोशूट में करण के साथ कॉफ़ी पीने लगेगा, फिर तुम कहाँ जाओगी बहन? कुछ करो इस अतरंगी का, प्लीज़ बहन...प्लीज़ !!!