रत्ना पाठक शाह जो नसीरुद्दीन शाह की दूसरी बेगम हैं को अचानक से बेहद डर लगने लगा है. और अपने इस डर को दादी जी ने हाल ही में 

Images:twitter/instagram

एक इंटरव्यू में बयान किया. रत्ना पाठक शाह का कहना था कि, आजकल उन्हें कुछ भी कहने से डर लगता ही और वो 

अपने शौहर नसीरुद्दीन शाह को भी कोई भी बयान देने से रोकती हैं, क्यूंकि "न जाने, कब उनके बयान की वजह से  

उनके घर पे लोग पत्थर ले के पहुँच जाएँ" अच्छा !!! तो दादी जी आपने अभी कुछ दिनों पहले करवा चौथ पे जो बेहद ज़हर भरा   

बयान दिया था, उसके बाद कितने पत्थर गिरे आपके, दीवाने-ख़ास में ? या फिर जब आपके शौहर नसीरुद्दीन शाह ने भारत में रहने को  

लेके घटिया और ज़हरीला बयान दिया था, उस वक़्त कितने लोग पहुंचे थे पत्थर लेकर आपके घर में??? अरे शर्म करो दादी माँ  

जितना ज़हर तुम और तुम्हारे शौहर और तुम्हारी फ़िल्मी इंडस्ट्री इस देश के खिलाफ आसानी से उगलता रहता है उतना ज़हर तो दुनिया भर के 

सारे ज़हरीले साँपों में भी न होगा. और इसके बाद भी जो डर लगता है तो वहाँ जाओ न, जहाँ तुम्हे सब ठीक लगता है, पड़ोसी मुल्क में !