बात उन दिनों की है की है जब रवीना का अक्षय कुमार के साथ ब्रेकअप हुआ था, इस घटना के बाद रवीना टंडन फिल्मों की शूटिंग पे हमेशा रोती हुई मिलती थी
रवीना के रोते हुए चेहरे को देखकर किसी मर्द का दिल पसीज सकता था, मगर ऐसी हालत में कोई औरत उन्हें एक झन्नाटेदार चांटा ...
और वो भी सबके, सामने मार सकती है, ये कोई सोच भी नहीं सकता था, मगर ठीक ऐसा ही हुआ था फिल्म ज़िद्दी के सेट पर
शिल्पा शेट्टी के ऊपर अपने और अक्षय कुमार के प्यारे रिश्ते को तोड़ने का इलज़ाम लगाने वाली रवीना टंडन, खुद अब सनी देओल और डिंपल के बीच आ गयी थी
फिल्म ज़िद्दी की शूटिंग पे रोटी रवीना को चुप कराते-कराते सनी रवीना के इश्क़ में उस वक़्त फंसे जबकि उनकी ज़िन्दगी में डिंपल कपाड़िया मौजूद थी
रवीना और सनी देओल का प्यार पूरी मस्ती से अपनी परवान चढ़ रहा था, और चढ़ रहा था डिंपल के दिमाग का पारा भी ...
बस एक दिन डिंपल ज़िद्दी की शूटिंग पे पहुंची और वहां सबके सामने उन्होंने एक मस्त चांटा सीधे "मस्त-मस्त हीरोइन" के गाल पे दे मारा
सारे लोग हक्के बक्के रह गए, रवीना भी डिंपल से लड़ पड़ी, सनी देओल ने किसी तरह डिंपल को वहां से वापस भेजा
रवीना शायद उस चांटे को आज भी भूली न होगी, जिस बात के लिए वो शिल्पा शेट्टी को कोसती थी, वही काम उन्होंने भी किया था