आज अगर आपको पर्सनल लोन लेना हो तो आपके सामने अनगिनत ऑप्शन रहते हैं लोन लेने के. और खासतौर पे आपको अचानक लोन की ज़रूरत हो तो 

ऐसे में बैंक्स के अलावा आपको ऐसे बेहिसाब लोन apps मिल जायेंगे जहां से आपको तुरंत लाखों का लोन मिल जायेगा. लेकिन किसी भी सूरत में हर 

लोन एप्प से पर्सनल लोन लेना समझदारी नहीं होता. आपको हर हाल में किसी लोन एप्प से लोन लेने से पहले ये ज़रूर देख लेना चाहिए कि वो लोन एप्प  

RBI Approved Loan Apps में से एक है या नहीं. RBI से approvd होने पे आप ऐसे एप्प से लोन ले कर कभी किसी तरह की मुसीबत में नहीं फंसेंगे. और अगर 

आप किसी ऐसे लोन एप्प से लोन लेते हैं जो RBI से approved नहीं है तो फिर आपको आगे चलके कभी न ख़त्म होने वाली परेशानियों को झेलना पड़ेगा.

RBI Approved Loan Apps की लिस्ट में 40 से ज्यादा लोन एप्प हैं जिसमे ज़्यादातर NBFCs हैं और आपको इन्ही एप्प से लोन लेना चाहिए. इनके नाम ऐसे हैं. 

Kreditbee, Kreditzy, NAVI,  Paysense, Dhani, NIRA, Paytm, Zest Money, Tata Capital, Bajaj Finserv,  Money View, CASHe, KreditOne

ये बस कुछेक नाम हैं जिनसे आप लोन ले सकते हैं. इन एप्प से लोन लेने की शर्तें और लोन लिमिट अलग अलग हैं, इस बात का ध्यान ज़रूर रखें .