Redmi 10 Power 39% डिस्काउंट पे Flash Sale में लेने को ये सुनहरा मौका अपने हाथ से बिलकुल न जाने दें.
साइज़ में 6.7 inch का ये छोटा मोटा पावरहाउस आपको न सिर्फ एक अलग एहसास दिलाएगा बल्कि इसके सारे फीचर आपका मन
मोह लेंगे. इसमें लगा है Snapdragon 680 6nm Octa-core processor जो 2.4GHz clock speed देता है. और आपको गेमिंग का मज़ा
इसमें आपको 50 MP Primary Rear Camera का धमाकेदार परफॉरमेंस देने को हमेशा तैयार मिलता है. इसकी Battery 6000 mAh की है.
जो 18W fast charging support करती है. 8GB RAM वाली ये पॉवर हाउस आपको फ़्लैश सेल में मिल रही है सिर्फ 11,499 रूपये में.
इतना ही नहीं इसमें अगर आप एक कोड डालते हैं और पहले 2000 यूनिट्स खरीदने वालों में से होते हैं तो आपको एक्स्ट्रा फायदा भी होगा.
जल्दी आर्डर करें और JA46J9M2 कोड का इस्तेमाल करें खरीदते वक़्त. स्टोरी के लिंक से आप सीधे अमेज़न के पेज पे पहुंचेंगे.
अपने दोस्तों के साथ स्टोरी शेयर करना न भूलें. शायद उन्हें इसी मौके का इंतज़ार रहा हो Redmi 10 Power जैसी पॉवर हाउस खरीदने का.