Reliance Personal Loan, अनिल अम्बानी ग्रुप्स के रिलायंस मनी की तरफ से दिया जाने वाला एक बहोत ही आसान
सा लोन है, और इस प्रोडक्ट यानी पर्सनल लोन में वो सारी खूबियाँ हैं जो एक उपभोक्ता लोन लेने वाली कंपनी में चाहता है
यहाँ से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी तरह का इनकम प्रूफ देने की कोई ज़रुरत नहीं होती. बस अपने Id कार्ड्स के
जरिये, जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, के जरिये ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये लोन नौकरी पेशा और
और सेल्फ एम्प्लोयेड दोनों लोग ले सकते हैं. क्यूंकि, इसमें आपको इनकम प्रूफ नहीं देना पड़ता है तो मान के
चलें कि, सिबिल स्कोर का भी कोई लोचा नहीं होगा इस लोन के लिए. ऊपर वाला अनिल भाई को तरक्की दे, इतना आसान लोन
बहोत कम NBFCs दे पाते हैं. इनके वेबसाइट पे जाएँ तो न ब्याज़ दर दिखता है, और न ही लोन की लिमिट दिखती है
Apply
बस, जाएँ उनके वेबसाइट पे और अप्लाई कर दें, जितना भी लोन चाहिए, अनिल भाई ने चाहा लो लोन पक्का मिल जाएगा.
Read