लो भाई लोग, आखिर अली फज़ल और रिचा चड्ढा का प्यार शादी के मुकाम तक पहुँच ही गया. और अब दोनों चंद
Images:Instagram
२०१९ में अली ने रिचा को प्रोपोस किया था. अली फज़ल यूँ तो कमाल के अभिनेता हैं, लेकिन इंसान के तौर पे भी वो एक बेहद उम्दा
शख्शियत हैं. मिर्ज़ापुर, वेब सीरीज में गुड्डू भैया के तौर पे उनके काम से वो दर्शकों के दिलों पे छा गए थें. वहीँ रिचा चड्ढा भी
बहन कभी-कभी सोशल मीडिया पे अनर्गल प्रलाप करती दिख जाती हैं. खैर, इस प्यारे जोड़े को ढेर सारी बधाइयाँ !