आज सुबह तकरीबन 5:15 बजे भारत के होनहार क्रिकेटर ऋषभ पन्त का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया. ऋषभ पन्त की हालत
को ददेखकर आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते कि, इसमें मौजूद शक्श बचा कैसे होगा? मौके पे मौजूद ट्राफिक पुलिस ने ऋषभ पन्त को
जलते हुए कार से बाहर निकाला था. कहा जा रहा है कि, ऋषभ पन्त की शायद आँख लग गयी थी, जिसकी वजह से ही ये
वो अभी बोलने की हालत में नहीं है. कोई ज़रुरत नहीं थी पन्त को खुद से कार ड्राइव करने की रिस्क लेने की. मगर लिखे हुए को कौन टाल सका है ?