आज सुबह तकरीबन 5:15 बजे भारत के होनहार क्रिकेटर ऋषभ पन्त का भयानक कार एक्सीडेंट हो गया. ऋषभ पन्त की हालत 

बहोत अच्च्छी नहीं है. पता चला है कि ऋषभ पन्त अपनी BMW खुद ड्राइव कर रहे थे जब उनकी कार सड़क के divider

ससे जा टकराई. कार में आग लग  जाने से ऋषभ पन्त को विंडस्क्रीन तोड़कर निकला गया. ऋषभ पन्त के शायद दोनों 

पैर फ्रैक्चर हो चुके हैं और उनके माथे और चेहरे पे भी गम्भीर चोटें आई है. एक्सीडेंट इतना भयावह था कि कार को 

को ददेखकर आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते कि, इसमें मौजूद शक्श बचा कैसे होगा? मौके पे मौजूद ट्राफिक पुलिस ने ऋषभ पन्त को 

जलते हुए कार से बाहर निकाला था. कहा जा रहा है कि, ऋषभ पन्त की शायद आँख लग गयी थी, जिसकी वजह से ही ये 

भयंकर हादसा हुआ. ऋषभ पन्त को फिलहाल मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है और उनके डॉक्टर्स का कहना है कि 

वो अभी बोलने की हालत में नहीं है. कोई ज़रुरत नहीं थी पन्त को खुद से कार ड्राइव करने की रिस्क लेने की. मगर लिखे हुए को कौन टाल  सका है ?