तो आपका भी मन है अपनी पार्टी में सितारों को बुलाने का! नो प्रॉब्लम ! पैसे हैं?  तो नचवा लो इनको अपनी पार्टी में

अगर आपका बजट सिर्फ 1 करोड़ का है तो आप रणवीर सिंह को अपनी पार्टी में बुला सकते हैं. इनकी एक शर्त है कि, आप इन्हे ढंग के कपडे पहन के आने को नहीं कहेंगे

image:instagram@ranveersingh

अपने सल्लू भाईजान को अपनी पार्टी में डांस करवाने के लिए आपको 2 करोड़ रूपये देने पड़ेंगे और ये एक घंटा आपकी पार्टी में रहेंगे 

image:instagram@beingsalmankhan

2 करोड़ में ही आपको रणबीर कपूर भी डांस करने के लिए मिलेंगे आपकी पार्टी में, बस पैसे वो कैश में लेंगे. आलिया का अलग से लगेगा

image:instagram@aliaabhatt

बेढंगे कपडे पहनने वाले रणवीर सिंह की ढंग के कपडे पहनने वाली बीवी दीपिका पादुकोण को अपनी पार्टी का हिस्सा बनाने के लिए आपको ढाई करोड़ रुपये देने पड़ेंगे

image:instagram@deepikapadukone

पार्टियों में जाने के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी ढाई करोड़ रुपये लेते हैं, तो आपको ऑप्शन भी मिल जाता है चुनने का

image:instagram@akshaykumar

एक और नाम है इसी ऑप्शन में, ऋतिक रोशन का, शादी बर्थडे जैसे पार्टियों के लिए ये ही सिर्फ ढाई करोड़ रुपये ही लेते हैं. 10 ऑटोग्राफ फ्री मिलेंगे

image:instagram@hrithikroshan

अभी-अभी दूसरी तरह से मम्मी बनी प्रियंका चोपड़ा फ्री नहीं हैं, वरना ढाई करोड़ की उनकी फीस देकर आप उन्हें भी अपनी पार्टी का हिस्सा बना सकते थे

image:instagram@priyankachopra

महज़ 3 करोड़ रुपये, शाहरुख़ के पार्टियों में शामिल होने की फीस देकर आप शाहरुख़ खान का डांस अपनी पार्टी में आये मेहमानों को लाइव दिखा सकते हैं

image:instagram@iamsrk

सिर्फ साढ़े तीन करोड़ रूपये देकर आप कटरीना कैफ को अपनी पार्टी में मेहमान के तौर पे बुला सकते हैं, इस पैकेज में आपको उनका डांस फ्री में मिलेगा

image:instagram@katrinakaif