स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपनी जिंदगी में चल रही बातों को बयां करने 

Images: Instagram

की कोशिश की है और इसमें वो खासी सफल भी रही है. सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पे कुछ ऐसे पोस्ट डाले हैं 

जिससे उनकी जिंदगी में चल रहे मुश्किल हालात की साफ झलक मिलती है. सबसे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट डाला 

उसमें उन्होंने लिखा था कि "टूटे हुए दिल कहाँ जाते है?" इस पोस्ट में उनके उस दर्द को देखा जा सकता है, जो 

शायद उनकी निजी जिंदगी में अभी चल रहा है. और इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पे ही एक और पोस्ट डाला जिसमें उनके बेटे इजहान

उनकी नाक पर किस करते दिख रहे हैं और उसपे उन्होंने लिखा 'वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाते हैं.'

सानिया मिर्जा के ये दोनों पोस्ट उनकी जिंदगी के उस तूफान की तरफ इशारा करते हैं जो सीधे उनके पति शोएब मलिक और उनके रिश्तों में चल रहा है 

सानिया और शोएब की 12 साल की शादी के बाद शायद अब ये अलग होने का वक्त है. और वैसे भी इनके जैसे सेलिब्रिटीज की लाइफ में ये एक आम बात ही होगी