Sanju Samson एक होनहार बल्लेबाज हैं और ऐसा आप सिर्फ उनके आईपीएल में किये प्रदर्शन को देख के ही कह सकते हैं. इस बल्लेब्बाज ने
Images:twitter/instagram
सारे रिकार्ड्स तोड़ डाले हों बल्लेबाजी में और फिर भी उसे मौका नहीं मिल रहा हो. अरे खेलना पड़ता है रे देवा ! रन बनाने पड़ते हैं मौका मिलने पे
तूने बनाया क्या? नहीं बनाया न, तो फिर रोता क्यूँ है रे बाबा? अब देख न दुसरे T20 से तुझे बाहर कर दिया न? तेरे को जब इतने कम मौके मिले तो फिर
खेलते देखना रे बाबा. अब तेरा टीम में वापस आना मुश्किल लगता है रे. तूने तो अपनी वाट लगा ली रे खुद से. अब बस आईपीएल खेलो, मस्त रन