1999 के आस-पास गांगुली का करियर ऊंचाइयों की तरफ बढ़ा जा रहा था और उनका एक अच्छा खासा नाम और सामने एक लंबा करियर था
ऐसे ही वक्त में सौरव गांगुली अपना दिल दे बैठे मुंबई की उस वक्त की मशहूर हिरोइन नग्मा को, दिल देने में कोई बुराई नहीं थी,
बुराई बस ये थी कि उस वक्त तक सौरव गांगुली को Dona से प्रेम- विवाह किए हुए 2 साल हो चूके थे, गांगुली और नग्मा का प्यार पूरी रफ्तार से...
आगे बढ़ रहा था और ये दोनों बहुत सारी जगहों पे एक साथ देखे जाने लगे थे, और ऐसे में ही डोना गांगुली ने सौरव और नग्मा को...
एक फाइव स्टार होटल में रंगे हाथ पकड़ा था, जिस रूम में सौरव और नग्मा मौजूद थे, डोना ने उस रूम का पहले दरवाजा खोला और...
बाहर के लोगों को दिखाते हुए नग्मा के गाल पे एक ज़ोर का तमाचा रसीद किया, इसके बाद वो सीधे वहाँ से अकेले निकल के अपने घर चली आयी
डोना गांगुली ने उसी वक्त तय किया कि उन्हें गांगुली को तलाक देना है, जैसे ही इसकी भनक गांगुली को लगी...
उन्होंने अपने दिमाग इस्तेमाल करके सबसे पहले डोना के पैर पकड़े, माफ़ी मांगी और अपने घर और करियर को ख़त्म होने से बचाया