दोस्तों, SBI ने अपने होम लोन पे ख़ास धमाका ऑफर देने की घोषणा की है. इससे होम लोन लेने वालों को ग़ज़ब की ख़ास छूट मिलेगी. तो क्या है 

इस ऑफर में और किनको मिलेगा इसका फायदा, जानिये इस वेब स्टोरी में. आपसे निवेदन है कि, स्टोरी को ज़रूरतमंदों के साथ शेयर करें.

दोस्तों, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने आज घोषणा की है कि, अपने होम लोन में वो 65 Bps का एक्स्ट्रा डिस्काउंट देंगे. लेकिन ये सुविधा या छूट  

एक खास ब्रैकेट में आने वाले लोगों को ही मिलेगी. और ये छूट सिर्फ 31 दिसम्बर 2023  तक ही दी जायेगी. ये छूट पूरी तरह से आपके 

सिबिल स्कोर के हिसाब से ही तय होगा. किसी कस्टमर का सिबिल स्कोर अगर 750-800 के बीच है तो उन्हें अपने होम लोन पे सिर्फ 8.60% ब्याज देना पड़ेगा. वहीँ 

इन लोगों का सिबिल स्कोर 700 -749 के बीच है उन्हें होम लोन के इस ऑफर पीरियड में लोन लेने पे 8.7% का ब्याज देना पड़ेगा यानि उन्हें 65bps

की छूट मिलेगी नार्मल ब्याज दर के मुकाबले. वहीँ 550- 699 के सिबिल स्कोर वालों को कोई एक्स्ट्रा छूट नहीं दी जायेगी.

तो अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं तो पहले अपना सिबिल स्कोर चेक करें और फिर SBI के इस ऑफर का फायदा ज़रूर उठायें