स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से आप Loan Against Property के तहत कितने पैसे का अधिकतम लोन ले सकते हैं, और इसके ब्याज़ दर क्या हैं,
साथ ही इसकी बेसिक शर्तें क्या है, यही जानेंगे हम इस स्टोरी में. घर गिरवी रखना एक बेहद दुखद मौका होता है, मगर शायद ये घर बेचने से
बेहतर होता है, क्यूंकि, लोन चुका देने के बाद घर पास ही रहता है. इसलिए लोग Loan Against Property लेते हैं, जब कोई और
रास्ता नहीं बचता. SBI से ये लोन लेने के लिए इसकी सबसे पहली शर्त ये है, कि, आपकी मासिक Salary कम से कम 25 हज़ार रूपये
से कम नहीं होनी चाहिए. आप जिस प्रॉपर्टी (घर) को मॉर्गेज रखना चाहते हैं, वो आपके, या आपके पेरेंट्स या फिर आपके पति/पत्नी
के नाम होना चाहिए. इस लोन के तहत आप कम से कम 10 लाख और अधिक से अधिक 7.5 करोड़ रूपये तक का लोन सकते हैं. 1 करोड़ तक के
लोन पे 8.45%, 1 करोड़ से 2 करोड़ रूपये तक पे 9.10% और 2 करोड़ से 7.5 करोड़ तक पे 9.50% का ब्याज़ लिया जाता है. प्रोसेसिंग फीस
Loan
1% लगती है. ये सारी जानकारियाँ उनके साथ ज़रूर शेयर करें जो इस तरह का लोन लेना चाहते हैं वो SBI एप्रोच कर सकते हैं.
लोन