SBI Personal Loan का Interest Rate, Salary Account वालों के लिए 15-5-2022 से चेंज हुई हैं. यहाँ आपको उसी बदले हुए ब्याज़ दर

की पूरी जानकारी दे रहा हूँ. इस बात को ध्यान में रखें कि, आप कौन सी नौकरी करते हैं, उसपे भी आपके पर्सनल लोन का ब्याज़ दर निर्भर करता है.

अगर आप Central Govt./ State Govt./ Police / Railway/ Central Public Sector Enterprises में नौकरी करते हैं तो आपको लोन पे

9.80% - 12.30% का इंटरेस्ट रेट चार्ज होगा. अगर आप किसी दुसरे Corporates से हैं तो फिर 10.80% - 12.30% का इंटरेस्ट रेट लागू होगा आपके लोन पे

SBI के XPRESS ELITE SCHEME के तहत पर्सनल लोन लेने पे आपसे 9.80% - 11.30% का ब्याज़ लिया जाएगा. XPRESS CREDIT

INSTA TOP-UP LOANS पे 10.90% का इंटरेस्ट रेट चार्ज करती है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया. और इसके PENSION LOAN SCHEMES के तहत उपभोक्ता

9.95% से 10.45% तक का इंटरेस्ट लिया जाता है पर्सनल लोन पे. इस बात को भी ध्यान में रखें कि, ये सारे इंटरेस्ट रेट पर्सनल लोन पे सिर्फ

उन उपभोक्ताओं के लिए हैं, जिनका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में Salary Account है और किसी दुसरे बैंक में सैलरी अकाउंट वालों के लिए नहीं.