भाई ये स्टोरी सिर्फ उन लोगों के लिए है, जिन्हें कोई ये समझा रहा है कि, स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कोई भी ले सकता है. और वो शर्तों को न 

जानते हुए दूसरों की बातों पे भरोसा कर ले रहे हैं. इस स्टोरी में मैं आपको दो बातें साफ़ साफ़ बताउंगा और उम्मीद करूंगा कि आपकी 

शंका का समाधान हो जाएगा. जी नहीं, अगर आपकी मंथली सैलरी 10 हज़ार रूपये है तो आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन  

नहीं मिलेगा. आपकी मंथली सैलरी 15 हज़ार से कम नहीं होनी चाहिए और किसी भी हाल में अफवाहों पे ध्यान न दें. और किसी के चक्कर में न आयें 

और दूसरी बात कि, अगर आप प्राइवेट जॉब करते हैं, और आप जहाँ काम करते हैं, उसका ओनर (मालिक) अगर आपके स्टेट बैंक अकाउंट में 

आपकी मंथली सैलरी कैश में जमा करवा देता है, तो भी आपको लोन नहीं मिलेगा. क्यूंकि बैंक आपकी सैलरी को कैश समझ के ट्रीट करेगा 

और बैंक के हिसाब से वो आपकी सैलरी नहीं होगी. और अगर आपकी सैलरी चेक के द्वारा जमा होती है, तो भी बैंक आपको पर्सनल लोन 

देने से मना कर सकता है. आशा करता हूँ, आप लोगों को ये बात अब समझ में आ गई होगी. और कोई सवाल हो तो मेल कर सकते हैं