बिलकुल सही पढ़ा आपने. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन लेने की सारी शर्तों में से एक है कि आपका सिबिल स्कोर 

750 या उससे अधिक होना चाहिए. ऐसे बहोत से लोग हैं, जिनके स्कोर 750 से अधिक है, मंथली salary भी 30-35 हज़ार रूपये हैं  

और इसके बावजूद उनका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होता है, जानते हैं क्यूँ? अगर नहीं तो अच्छे से जान लें आज इस स्टोरी में. 

ऐसे अच्छे प्रोफाइल वाले को जब पर्सनल लोन नहीं मिलता है तो हैरानी हो सकती है, लेकिन इसमें इस रिजेक्शन 

की सबसे बड़ी वजह होती है उनका NMI ratio. ये वो रेश्यो है जिसको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बहोत तवज्जो देता है

और आपका ये NMI ratio यानि नेट मंथली इनकम रेश्यो, आप जो लोन ले रहे हैं,  उसके EMI को मिलकर किसी भी हालत में 

50% से कम नहीं होना चाहिए. ऐसे समझें कि, अगर आपकी salary 20 हज़ार रूपये है और आपके लोन की EMI 5 हज़ार रूपये बनती है 

और आप मकान का किराया 6 हज़ार रूपये देते हैं तो आपका NMI 50% से कम हुआ और ऐसे में लोन रिजेक्ट ही होगा.

ऐसे ही आप अगर कोई और EMI देते हैं तो उनको भी आपके नए लोन के EMI के साथ जोड़ के आपका NMI 50% से  कम होने पे लोन नहीं मिलेगा.