SBI Personal Loan Eligibility Check SMS से कैसे चेक किया जा सकता है, आइये जानते हैं. लेकिन आगे बढ़ने से पहले ये जान लें 

कि, इसके दो कोड हैं, और दोनों अलग-अलग कामों के लिए है. इसलिए इसका ध्यान रखें और वही कोड इस्तेमाल करें जो आपके हिसाब 

से ज़रूरी है. एक बात और कि, SBI Personal Loan Eligibility Check SMS से सिर्फ वही उपभोक्ता कर सकते हैं, जिनका

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में सेविंग अकाउंट है. नॉन कस्टमर्स के लिए ये सुविधा फिलहाल SBI नहीं दे रहा है. तो आइये जान लेते हैं कि आपको 

SMS में क्या लिखना है और कहाँ भेजना है. अगर आप स्टेट बैंक के Pre-Approved Personal Loan की अपनी Eligibility  चेक 

करना चाहते हैं तो अपने msg में ये टाइप करें - PAPL इसके बाद एक स्पेस देकर अपने SBI अकाउंट के आखरी 4 digit टाइप करें 

और उसे 567676 पे भेज दें. कुछ ही देर में आपको पता चल जाएगा कि आप eligible हैं या नहीं.और नोर्मल पर्सनल लोन के लिए आपको सिर्फ 

अपने अकाउंट के आखरी 4 नंबर टाइप करने हैं और उसे 567676 पे भेजना है. स्टोरी को ज़रूरतमंदों के साथ ज़रूर शेयर करें.