State Bank Of India ने अपने पर्सनल लोन में बदलाव किया है. और इसका सीधा फायदा SBI से पर्सनल लोन लेने वालों
को मिलेगा. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से अब YONO App के जरिये कस्टमर्स 35 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले पाएंगे. पहले
ये लोन राशि सरकारी नौकरी करने वालों की कुछ ख़ास केटेगरी वालों को ही मिल रही थी. लेकिन अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसमें बदलाव
किया है और अब कोई भी ऐसा कस्टमर जो Central/State Government या Defense में कार्यरत हैं, और जिनका salary अकाउंट
SBI में ही है, योनो एप्प के मदद से पूरे 35 लाख रूपये तक का लोन ले पायेंगे. इस चेंज के चलते Central/State Government और Defense
Learn more
के सारे कर्मचारी जो बैंक के पर्सनल लोन की बाकी शर्तों को पूरा करते हैं, आसानी से उक्त राशि का लोन लेके अपना काम
कर सकेंगे. क्यूंकि ये 35 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन सिर्फ Central/State Government और Defense के कर्मचारियों के लिए है तो
Loan
स्टोरी को ऐसे लोगों के साथ ही शेयर करें, जो इनमे काम करते हैं और जिन्हें लोन की ज़रुरत है. शायद उनकी मदद हो जाय आपके शेयर से.