State Bank Of India से पर्सनल लोन लेने के लिए CIBIL Score का अच्छा होना बहोत ज़रूरी है. ऐसे में कुछ लोग ये जानना चाहते हैं 

कि, ऐसे स्ट्रिक्ट नियम रहते हुए क्या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया No CIBIL Score  वालों को पर्सनल लोन देता है? और अगर हाँ तो क्या 

इसके लिए गारंटर की ज़रुरत होती है? आइये जानते हैं, इन सवालों को सही जवाब. ये सच है कि SBI, CIBIL Score पे कोई ढील नहीं देता है 

लेकिन अगर कोईआदमी अच्छे से कमा रहा है, उसने कभी कोई लोन नहीं लिया किसी वित्तीय संस्थान से, कोई खरीददारी नहीं की किसी तरह 

के क्रेडिट कार्ड से, तो जाहिर है कि, ऐसे में उस आदमी का Credit Score, ज़ीरो होगा. और अब अगर ऐसे में उस इंसान को लोन की  

ज़रुरत है और वो SBI से पर्सनल लोन लेना चाहता है तो, बैंक ये देखेगा कि, उसके नाम पे कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है, लेकिन वो अच्छा कमा रहा  

है, ऐसे में SBI उस आदमी को पर्सनल लोन की बाकी शर्तों को पूरा करने की सूरत में लोन ज़रूर देगी. हाँ, अगर वो आदमी Self-Employed है 

तो कुछ एक्स्ट्रा Documents माँगा जा सकता है, लेकिन गारंटी के लिए किसी भी सूरत में कुछ भी नहीं माँगा ज्जयेगा, और उसे लोन मिलेगा