ये सवाल कि, State Bank Of India से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या SBI में सेविंग्स अकाउंट होना ज़रूरी है, एक जेन्युइन सवाल है  

और इस वेब स्टोरी में हम इसी का जवाब जानेंगे. अगर स्टोरी पसंद आये तो शेयर ज़रूर करें भाई ! देखिये इस सवाल का जवाब बिल्क्कुल सीधा है 

कि, "नहीं. SBI से पर्सनल लोन लेने के लिए आपका SBI में कोई अकाउंट होना ज़रूरी नहीं है", लेकिन उससे भी ज्यादा ज़रूरी ऐसे लोगों के लिए 

3 बातें हैं, जिनका उन्हें इस लोन को लेने के लिए पालन करना पड़ेगा. और इन 3 बातों के पूरा करने पे आपको लोन ज़रूर मिलेगा. पहली शर्त ये है कि,

आपका किसी भी दुसरे बैंक में जो सेविंग्स अकाउंट है, वो आपका Salary अकाउंट होना चाहिए. अगर उस अकाउंट में आपकी सैलरी  

क्रेडिट होती है तो आप लोन ले सकते हैं SBI से. दूसरी शर्त ये है कि, आपको अपने वर्तमान नौकरी में कम से कम 3 साल से बने रहने का प्रमाण देना होगा, और  

आपकी मंथली सैलरी कम से कम 15 हज़ार रूपये होनी चाहिए. और सबसे बड़ी शर्त ये है कि, आपका सिबिल स्कोर 750 से कम नहीं होना चाहिए 

अगर आप ये शर्तें पूरी करते हैं, तो आपका अकाउंट किसी भी बैंक में हो, आप बिंदास, SBI से पर्सनल लोन ले सकते हैं.