SBI के Pre-Approved Personal Loan  ने मार्केट में अच्छी साख बनाई है. क्यूंकि एक तो documents की कोई प्रॉब्लम नहीं और दूसरा  

कि लोन के पैसे 4 क्लिक में ही आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं. और सबसे बड़ी बात ये कि, रिजेक्शन होने के चांसेस बेहद कम हैं.

ये लोन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने सभी कस्टमर्स को नहीं देता है. सिर्फ चुनिन्दा कस्टमर्स को ये सुविधा दी जाती है और इसके लिए 

आपका इस बैंक में अकाउंट होना चाहिए. ये लोन आप 20 लाख रूपये तक का ले सकते हैं और इस लोन को लेने के लिए सबसे बड़ी शर्त 

आपका अपने अकाउंट में रेगुलर transection के अलावा अच्छा सिबिल स्कोर भी है. अगर आपका transection अच्छा है लेकिन सिबिल खराब तो  

आपको ये लोन अपने प्रोफाइल पे नहीं मिलेगा. वहीँ अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से तो अधिक है लेकिन आपका transection कभी-कभी होता है तो 

ऐसे में भी आपको ये लोन नहीं मिल पायेगा. क्यूंकि SBI सिर्फ अच्छे कस्टमर्स को ही इस लोन को लेने की सुविधा देती है. इसलिए 

अगर आप इन दोनों शर्तों को पूरा करते हैं तो आप भी ले सकते हैं SBI का Pre-Approved Personal Loan. स्टोरी शेयर ज़रूर करें. Please!