SBI के Pre-Approved Personal Loan को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के योनो एप्प से लेना बेहद्द आसान हो गया है. खासकरके SBI के  

कस्टमर्स के लिए. अगर आपको भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से  SBI Pre-Approved Personal Loan लेना है तो फिर सबसे पहले आपको ये 

देखना होगा कि क्या आप इसकी eligibility को पूरा कर रहे हैं या नहीं. और इसे चेक करने के लिए आपको सिर्फ एक sms करना पड़ेगा.

और इसके बाद आपको तुरंत पता चल जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से. आपको बस अपने 

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एक नंबर पे PAPL<space>< SBI Savings Bank Account No के आखरी 4 digits >

लिखके भेज देना है. बस अगर आप eligible होंगे तो आपको तुरंत पता चल जाएगा और अगर न होंगे तो उसका भी पता चल जाएगा.

उस sms को आपने 567676 पे भेजना है. याद रखें कि, सिर्फ उसी मोबाइल नंबर से भेजें, जो SBI में रजिस्टर्ड है आपके 

सेविंग्स अकाउंट के साथ. किसी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल न करें वरना आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा. स्टोरी शेयर ज़रूर करें.