स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के Xpress Credit Personal Loan के अंतर्गत उपभोक्ता 35 लाख रूपये तक का लोन एक भी दस्तावेज़ दिए बिना 

और वो भी बिना किसी गारंटर के चुटकियों में ले सकता है. तो, ये लोन इतनी आसानी से किसे मिल पायेगा, कौन ले सकता है SBI का ये 

Xpress Credit Personal Loan, आइये जानते हैं. SBI ने ये ख़ास लोन पूरी तरह डिजिटल रखा है. इसे आप बैंक के ब्रांच से 

नहीं ले सकते. इसके लिए आपको SBI के YONO App का इस्तेमाल करना पड़ेगा. तो जाहिर है कि, जिनका अकाउंट SBI में है और 

जो YONO App इस्तेमाल करना जानते हैं, वो ही ले सकेंगे ये लोन. मगर रुकिए साहेब, आगे भी तो देख लें ज़रा ! ये लोन SBI सिर्फ उन्हीं 

उपभोक्ताओं को दे रहा है, जिनका SBI में Salary Account है. मतलब, ये लोन सिर्फ नौकरी करने वालों के लिए है, जिनका SBI में Salary क्रेडिट 

होती है. और उपभोक्ता की Salalry 15 हज़ार रूपये से कम नहीं होनी चाहिए और अगर आप प्राइवेट जॉब करते हैं तो आपकी कंपनी रेपुटेड 

होनी चाहिए और उसका SBI से बिज़नस रिलेशन होना चाहिए. सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के लोग आराम से इस लोन को ले सकते हैं.