SBI YONO Online Without Net Banking कैसे यूज़ कर सकते हैं? ये एक ऐसा सवाल है जो अक्सर पूछा जाता है. और अगर 

आपको भी इस सवाल का जवाब चाहिए तो फिर आपको इस स्टोरी में उसका जवाब मिल जाएगा. यूँ तो आपको नेट बैंकिंग को 

एक्टिवेट कर लेना चाहिए लेकिन अगर किसी कारणवश आप इसे इस्तेमाल न करके सिर्फ  YONO एप्प से ही अपना काम 

करना चाहते हैं तो वो भी मुमकिन है. लेकिन इसके लिए आपको ज़रुरत पड़ेगी आपके SBI डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की.

अब योनो एप्प को खोलें और वहाँ Existing Customer को सेलेक्ट करें. फिर आपसे पूछा जाएगा "क्या आप नेट बैंकिंग करते हैं?"

यहाँ आपको "नो" का आप्शन चुनना है और उसके बाद login through ATM Card का आप्शन सेलेक्ट करें. यहाँ आपको 

अपने ATM कार्ड के डिटेल्स भरने होंगे. फिर आपको OTP भेजा जाएगा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे. इसे इंटर करते ही 

आप SBI YONO App को पूरी तरह से यूज़ कर सकते हैं और अपने बैंक के तकरीबन सारे काम बिना नेट बैंकिंग के कर सकते हैं.