imae:instagram@kapilsharma
हुआ दरअसल ऐसा था कि कपिल शर्मा की एक भतीजी लंदन से बॉम्बे आई हुई थी, और वो शाहरुख खान का घर देखना चाह रही थी...
imae:instagram@kapilsharma
उस वक्त रात के 3:00 बज रहे थे, कपिल शर्मा, शराब के नशे में थे और उन्होंने कपड़ों के नाम पर सिर्फ शॉर्ट्स पहनी हुई थी...
वैसे ही हालत में वो शाहरुख खान के घर चले गए, शाहरुख खान के घर के गेट पे खड़े सिक्युरिटी स्टाफ ने कपिल शर्मा को पहचान कर उनको अंदर आने दिया
imae:instagram@gaurikhan
कपिल जब अंदर पहुंचे तो शाहरुख की बीवी गौरी खान ने उनको कहा कि शाहरुख अंदर है तो वो अंदर जा सकते हैं
imae:instagram@kapilsharma
कपिल जब अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा शाहरुख खान डांस कर रहे थे, अपने मेहमानों के साथ, कपिल ने सीधे शाहरुख के पास जाकर उनसे सॉरी कहा
imae:instagram@kapilsharma
उन्होंने कहा कि भाई ये, आप का घर देखना चाह रही थी, आपका घर खुला हुआ था सो मैं अंदर आ गया, शाहरुख ने उनकी बात का बुरा नहीं माना और उनके साथ डांस करते रहे
इतने बड़े कलाकार और स्टार होने के बावजूद शाहरुख खान ने कपिल शर्मा के बिना मेहमान होने के बावजूद उनके आने का बुरा नहीं माना
बल्कि जब कपिल जाने लगें तो शाहरुख खान खुद उनको बाहर तक छोड़ने भी आए और उनके साथ अपनी फोटो भी खिंचवाई
fulltoshayari.in
शायद यही वजह है कि शाहरुख खान को किंग खान भी कहा जाता है क्योंकि वो सिर्फ अपने स्टारडम नहीं बल्कि दिल से भी किंग हैं