शाहरुख खान मुंबई एअरपोर्ट पे एक घंटे के लिए रोका गया. और जानते हैं इसकी वजह? किंग खान के सामान में 6 खाली  

Images: Instagram

डब्बे मिले और वो भी रोलेक्स घड़ियों के. शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड को पूरी रात रोका गया लेकिन शाहरुख़ खान को एक घंटे में ही 

छोड़ दिया गया था. शाहरुख़ खान क्या रोलेक्स के खाली डब्बों में कायम चूर्ण ले के आये थें? या फिर बुर्ज खलीफा की मिट्टी ?

शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड ने 6 लाख रूपये से ज़्यादा की ड्यूटी भरी और फिर जाके उन्हें सुबह छोड़ा गया. कितने शर्म की बात है कि, 

इतना बड़ा सुपरस्टार, किंग खान(घंटा खान) कुछ लाख रूपये की कस्टम ड्यूटी बचाने की छिछोरी हरकत करता हुआ पकड़ा जाए. और ये खुद को 

नौजवानों को आदर्श मानते हैं. अब क्या वो बड्डे-बड्डे मीडिया हाउस शाहरुख़ की उन घड़ियों के बारे में वायरल न्यूज़ दिखायेंगे, जो शारुख खान 

हाथों में पहनके आराम से बेशर्मों की तरह अपने बॉडीगार्ड को छोड़कर हँसते हुए एअरपोर्ट से चले गएँ? काहे का हीरो भाई? ऐसा तो विलेन करता है.

देखों भाई, ऐसे लोग फिल्म इंडस्ट्री को ही नहीं, पूरे देश की वाट लाते हैं. सो जाप खुद फैसला करों, कि, कौन है हीरो आपका ?